Monday, May 28, 2018

C'mon Taste Success | आइये कामयाबी चखिये - By S. Sharma


 Hey Dosto

आज हमारी अपनी website community का पहले ब्लॉग है। सबसे पहले तो मैं आपको बतादु की The Mentor's Way जैसा की नाम से ही पता चलता है की वो रास्ता जो बड़े या कामयाब लोगों ने अपनाया था उसके बारेे में बताना है।

बड़े लोग कहे या कामयाब या दुनिया को बदलने वाले लोग हम उने Mentor कहेगे ।
Mentor दुवारा कही गयी कुछ बाते जो आज के blog में बताई जायगी।

  • Mentors कहते है की जैसे कामयाबी जरूरी वैसे ही नाकामयाबी भी जरूरी है। नाकामयाबी आपकी हदो को बढ़ने का काम करती है। इसलिए नाकामयाबी से डर ना नही चाहिए। आप 100% Success हो जायगे।

  • Mentors कहते है की समय दुनिया की सबसे कीमती और महँगी वस्तु समय है और एक औसत इंसान के पास 10 साल का सीमित समय होता है कुछ बनने के लिए ।
Mentors कहते है की अगर आप अपने परिवार के लिए कुछ करेगे तो आपको आपका परिवार याद रखेगा। अगर शहर के लिए कुछ करेगे तो आपको आपका शहर याद रखेगा। और अगर दुनिया के लिए करेगे तो आपको पूरी दुनिया याद रखेगी। 

  • Mentors कहते ही दुनिया Give and take Methods पर काम करती है। और जो कमजोर ओर नामंयाब लोग होते है वो take method इस्तेमाल करते है। ओर कामयाब लोग Give Method इस्तेमाल करते है।

ये थी कुछ ऐसी बाते जो हर Mentors जनता है ओर मानता है ।
इस website पर कुछ ऐसी बाते ओर बताई जायगी जो कामायाब लोगों ने इस्तेमाल की ओर कामयाब बने।
Website को subscribe करे FREE अपने email से । और सीखे ओर कामयाब बने।

Andrew Carnegie., APJ Abdul kalam, Bill Gates, Dhirubhai ambani, Elon musk, Mukesh ambani, Steve jobs,  and many more

We Belive

“Good friends, good books, and a sleepy conscience: this is the ideal life.” - The Mentor's Way

What We Do?

We Share The Great Mentor's Knowledge with you, Yeah We know they died but their knowledge give us best path to achieve our Everest Peak.

Share you View

Name

Email *

Message *